कंगना और राजकुमार स्टारर 'जजमेंटल है क्या' से एक और विवाद जुड़ गया है. ताजा विवाद है कॉपी और चोरी का. हंगरी की एक विजुअल आर्टिस्ट ने फिल्म के मेकर्स पर पोस्टर में उसका लुक कॉपी करने का आरोप लगाया है. हंगरी की विजुअल आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसे देखकर आप भी फिल्म के पोस्टर्स में समानता पाएंगे. फ्लोरा ने कंगना के पोस्टर और अपने पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा... 'इस मूवी के पोस्टर ने मेरा आर्ट चोरी किया है, क्या मुझे कोई बता सकता है कि क्या हो रहा है? यह बिल्कुल भी सही नहीं है.'