बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से दिव्या खोसला भी एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं.
दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati) के सेट पर नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें जॉन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीच मस्ती के कुछ पल देखें गए . इस बीच एक ऐसा मोमेंट भी देखने को मिला जब जॉन टूटते दिखे. वो सेट पर सभी के सामने रो पड़े.
प्रोमो की शुरुआत में जॉन कुछ मजेदार एक्शन सीन्स को करते दिखाई देते हैं. जॉन फुटबॉल को अपने घुटनों और उंगली पर नचाकर, अपना टैलेंट भी दिखाते हैं. इतना ही नहीं जॉन शर्ट खोलकर अपने एब्स भी फ्लॉन्ट करते हैं, जिस पर अमिताभ कहते हैं- सिर्फ महिलाओं की आवाज सुनाई दी.
ये भी देखें - Ranveer Singh और Alia Bhatt पहुंचे AP Dhillon के कॉन्सर्ट में, दोनों का डांस वीडियो हुआ वायरल
इस मस्ती के बाद जॉन एक पुराना किस्सा सुनाते हैं. वो बताते हैं- धूम के बाद मैं आपके घर पर आया था मोटरसाइकिल पे, और आपने बोला- अभिषेक को इनकरेज मत करना. लेकिन जब अभिषेक (Abhishek Bachchan) नीचे आया तो आपने मेरी मोटरसाइकिल की तरफ इशारा कर कहा- वाह क्या बाइक है. इसके बाद जॉन कुछ एक्शन भी दिखाते हैं.
लेकिन प्रोमो के एंड में हम देखते है कि जॉन काफी इमोशनल हो गए, उनके आंखों में आंसू हर किसी को इमोशनल कर देता है. लेकिन जॉन के रोने की वजह क्या होती है इसका खुलासा तो एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.
बता दें फिल्म सत्यमेव जयते 2 की बात करें तो इस फिल्म को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि फिल्म में जॉन ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 किरदार निभाए हैं.