अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार नए फैसले ले रहे हैं. देश में बेकाबू हो चुके कोरोना के मामलों को देखते हुए अब बाइडेन प्रशासन ने कई आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत विदेश से आने वाले यात्रियों को अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट तो पेश करनी ही होगी और साथ ही साथ उन्हें अमेरिका में आने पर क्वारंटीन भी होना पड़ेगा. इसके अलावा सभी हवाईअड्डों, विमानों, जहाजों, इंटरसिटी बसों, ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ट्रंप प्रशासन के दौरान मास्क पहनने को वैकल्पिक रखा गया था. बाइडन के शीर्ष मेडिकल सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने कहा कि अमेरिका WHO में अमेरिकी कर्मचारियों की संख्या में कटौती को रोकेगा.