पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान जारी है. तृणमूल कांग्रेस के विधायक जितेंद्र तिवारी ने पार्टी से इस्तीफे के बाद यू टर्न मारा है. जितेंद्र तिवारी ने माफी मांगकर पार्टी में वापसी कर ली है. अपनी वापसी के बाद जितेंद तिवारी ने कहा कि मैं टीएमसी के साथ हूं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगूंगा. खबरों के मुताबिक ममता के मंत्री अरूप बिस्वास और प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद उन्होंने यू टर्न लिया है. इससे पहले राज्य के परिवहन मंत्री और विधायक शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता पद से इस्तीफा दे चुके हैं.