जिन्ना वाले बयान पर शत्रुघ्न की सफाई, बोले- 'जुबान फिसल गई'

Updated : Apr 27, 2019 16:03
|
Editorji News Desk
कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी बताने वाले बयान को शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जुबान का फिसलना बताया है. अपने कमेंट पर सफाई देते हुए सिन्हा ने कहा कि असल में वो मौलाना आजाद का नाम लेने वाले थे लेकिन अचानक से उनके मुंह से जिन्ना का नाम निकल गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने बयान पर खेद जताएंगे तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सफाई दे दी है और उन्हें नहीं लगता कि अब इस पर खेद जताने की आवश्यकता है. बाइट: शत्रुघ्न सिन्हा, नेता, कांग्रेस
बयानशत्रुघ्नसिन्हाजुबान फिसलीसफाईपार्टीजिन्नामुहम्मदअलीजिन्नाहकांग्रेसजिन्नाशत्रुघ्न सिन्हा

Recommended For You