'आदमखोर भीड़' ने मुस्लिम युवक को पीट-पीट कर मार डाला
Updated : Jun 24, 2019 11:47
|
Editorji News Desk
झारखंड के सरायकेला जिले में चोरी के शक में भीड़ ने 22 साल के एक मुस्लिम युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी. मृतक तबरेज अंसारी अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर खरसावां गांव से गुजर रहा था, इसी दौरान बाइक चोर समझ कर भीड़ ने तीनों को पकड़ लिया जिसमे से दो लोग मौके से भाग गए. भीड़ ने तबरेज़ को बड़ी बेरहमी से पूरी रात लाठी डंडों से पीटा, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. 22 जून को बेहद खराब हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में भीड़ मृतक से कथित तौर पर जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारे लगवा रही है. पुलिस ने इस मामले में पप्पू मंडल नाम के एक व्यक्ति समेत कई दूसरे लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Recommended For You