झारखंड की राजधानी रांची स्थित कांग्रेस भवन में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. यहां महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए जुटे पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान कार्यकर्ता एक दूसरे पर चीखते-चिल्लाते और आरोप लगाते दिखे. इसका वीडियो वायरल हो गया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वहीं, इस घटना पर झारखंड कांग्रेस के नेता आलोक दुबे का कहना है कि कार्यकर्ताओं के विचारों में अंतर था और ये कोई बड़ी बात नहीं. उन्होंने कहा कि परिवार में ऐसी घटनाएं कभी कभार होती हैं.