ढाई साल से बंद एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) जल्द ही रनवे पर उड़ान भरती नजर आएगी. कंपनी की ओर से इसका एलान किया गया है. कंपनी के मुताबिक 2022 के फर्स्ट क्वार्टर से डोमेस्टिक फ्लाइट (Domestic Flights) और सेकंड क्वार्टर के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flights) शुरू हो जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए अवतार के बाद जेट एयरवेज का मुख्यालय दिल्ली-एनसीआर में होगा. जबकि कॉरपोरेट ऑफिस गुरुग्राम में होगा. जेट एयरवेज का हालांकि मुंबई में भी अच्छी खासी उपस्थिति होगी. जनवरी से मार्च 2022 के बीच उसकी पहली फ्लाइट दिल्ली से मुंबई के बीच शुरू होगी .
कंपनी को चलाने के लिए बनी समिति में शामिल यूएई के कारोबारी मुरारी लाल जालान ने ये जानकारी दी है. जालान के मुताबिक हमारी योजना तीन साल में 50 से अधिक विमानों के परिचालन की है, जो 5 साल में 100 के भी ऊपर पहुंच जाएगी. बता दें कि 17 मई 2019 को अमृतसर-मुंबई के लिए जेट एयरवेज की आखिरी फ्लाइट ने उड़ान भरी थी.