दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस (Jeff Bezos) मंगलवार को Astronaut Club शामिल हो जाएंगे. ये इस महीने का दूसरा बड़ा इवेंट होगा जिसमें दुनिया के दो महा रईस कारोबारी अंतरिक्ष की सैर करने के साथ ही स्पेस टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए कीर्तिमान स्थापित करेंगे. अभी कुछ दिन पहले ही वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) ने स्पेस की यात्रा की थी.
अब जेफ बेजोस मंगलवार को ब्लू ओरिजन (Blue Origin) स्पेस कैप्सूल से अंतरिक्ष पहुंचेंगे. बता दें कि जेफ बेजोस ने ही साल 2000 में ब्लू ओरजिन की स्थापना की थी. इसका मकसद एक दिन अंतरिक्ष में फ्लोटिंग स्पेस कालोनियां बनाने की है, जिसमें लाखों लोग रह सकेंगे और कामकाज कर सकेंगे.