अंतरिक्ष यात्रा से लौटे दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने बड़ा ऐलान किया है. बेजोस ने सीएनएन के कंट्रीब्यूटर वैन जोन्स (van jones) और जोस आंद्रेस (jose andres) को 100-100 मिलियन डॉलर देने का फैसला लिया. बेजोस ने कहा कि ये कदम परोपकारी पहल से जुड़ा है. इसको करेज एंड सिविलिटी अवार्ड (Courage and Civility Award) का नाम दिया जा सकता है. जिन्होंने साहस का प्रदर्शन और दुनिया को एकजुट करने की कोशिश की है.
बेजोस ने बताया कि जोन्स और आंद्रेस इस राशि का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं. बता दें कि बेजोस ने दोनों को उनकी चैरिटी कार्यों के लिए चुना है. वैन जोन्स 'ड्रीम कॉर्प्स' और जोस आंद्रेस 'वर्ल्ड सेंट्रल किचेन' नाम से चैरिटी चलाते हैं.