छत्तीसगढ़ में JEE-NEET परीक्षार्थियों को मिलेगी निःशुल्क परिवहन सुविधा

Updated : Aug 30, 2020 23:28
|
Editorji News Desk

JEE और NEET की परीक्षाओं को टालने के लिए कांग्रेस भले ही सरकार पर दबाव बना रही हो लेकिन उसके शासन वाले छत्‍तीसगढ़ में दूसरी तस्‍वीर नजर आ रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क आने-जाने की व्यवस्था करने का ऐलान किया है. रविवार को मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होने कहा कि हर जिले में परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर बस, मिनी बस, जीप की व्यवस्था की जाए. इसी के साथ सीएम बघेल ने सभी जिलों में व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. सीएम बघेल ने बताया कि छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को यात्रा की अनुमति होगी. वाहन में यात्रा के लिए एडमिट कार्ड दिखाने पर ही अनुमति मिलेगी. बता दें कि राज्य में लगभग 13 हजार 500 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

 

Recommended For You