राम मंदिर और धारा 370 पर JDU-BJP में मतभेद!
Updated : Apr 28, 2019 23:02
|
Editorji News Desk
20 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. बिहार में भी सोमवार को मतदान होने हैं, लेकिन नीतीश कुमार की जेडीयू ने अबतक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. ऐसी खबरें हैं कि धारा 370, धारा 35A, समान नागरिक संहिता और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच में मतभेद है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म करने, समान नागरिक संहिता को लागू करने और संविधान के दायरे में रहकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात कही है, वहीं जेडीयू का कहना है कि इन मुद्दे पर सभी पक्ष से बातचीत होनी चाहिए और राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान होना चाहिए.
Recommended For You