मियांदाद की बौखलाहट, भारत को अनसेफ बताकर ICC से लगा रहे ये गुहार

Updated : Dec 28, 2019 15:00
|
Editorji News Desk

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत को क्रिकेट खेलने के लिए अनसेफ जगह बताया है. और, ICC से दूसरी टीमों को भारत का दौरा न करने देने की अपील की है. मियांदाद ने कहा , 'पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत असुरक्षित देश है. यहां पर्यटक असुरक्षित हैं. इंसान होने के नाते हमें इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए. बता दें कि अपने इस बयान के जरिए मियांदाद ने PCB चीफ एहसान मनी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि CAA को जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच दूसरी टीमों को भारत दौरा करने से बचना चाहिए.

जावेद मियांदादभारत

Recommended For You