टीम इंडिया की पेस बैटरी की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे कम टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में ओली पोप (Ollie Pope) को बुमराह ने अपना 100वां शिकार बनाया. बुमराह ने महज 24 टेस्ट में ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें । Ind Vs Eng: RTPCR रिपोर्ट में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए रवि शास्त्री, नहीं जाएंगे मैन्चेस्टर
जसप्रीत बुमराह ने अपने कारनामे की बदौलत पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 25 टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे. बुमराह के टेस्ट करियर की बात करें तो 24 टेस्ट की 46 पारियों में उन्होंने 101 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह 6 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा भी कर चुके हैं.