टीवी कलाकार जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) कभी अपने रिश्ते को लेकर तो कभी अपने म्यूजिक एल्बम को लेकर लाइमलाट में रहते हैं. हाल ही में वो अपनी एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. जैस्मिन ने अली संग एक एक क्यूट वीडियो शेयर की है. वीडियो में वो अली के साथ नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट गाने 'मरजानेया' (Marjaneya) पर एक्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए जैस्मिन ने रुबीना-अभिनय को टैग किया और उन्हें गाना हिट होने के लिए बधाई भी दी. आपको बता दें नेहा अभिनव और रुबीना का ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.