Bigg Boss 14 फेम जैस्मीन भसीन ने अपने फैंस से एक अपील की है. अपील में उन्होंने फैंस को 'फैन वॉर' को ख़त्म करने को कहा है. दरअसल, जब सारे कंटेस्टेंट्स घर में थे तब उनके चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के पक्ष में 'युद्ध' कर रहे थे. अब जब रूबीना दिलैक की जीत के साथ ये सीज़न समाप्त हो गया और सबकी निगाहें BB15 पर हैं तो ऐसे में भसीन ने अपने फैंस से अपील की है कि वो रूबीना फैंस के संग 'युद्धविराम कर' लें.