बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'करगिल गर्ल' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर दी है. जाह्नवी ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म को अपनी स्पेशल फिल्मो में से एक बताया है. फिल्म 'करगिल गर्ल' इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है. फिल्म में अंगद बेदी भी जाह्नवी के साथ मेन रोल में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट 13 मार्च 2020 रखी गयी है.