जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी (Terrorist) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को तीन अलग अलग वारदातों में आतंकियों ने तीन लोगों की गोली मर कर हत्या कर दी. ये फायरिंग इकबाल पार्क, लाल बाजार और बांदीपुरा में की गई. आतंकियों ने सबसे पहले श्रीनगर के इकबाल पार्क इलाके में मशहूर बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू पर गोलियां चलाईं. उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
Lakhimpur Violence: शरद पवार ने जलियांवाला कांड से की घटना की तुलना, सिद्धू ने मार्च की दी चेतावनी
वहीं दूसरी घटना में आतंकियों ने लाल बाजार इलाके में फेरी लगाने वाले विरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वीरेंद्र बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे. तीसरी घटना बांदीपोरा में हुई जहां आतंकियों ने एक आम नागरिक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान मोहम्मद शफी लोन के रूप में हुई है. इन वारदातों के बाद इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है.
वहीं इन मौतों पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने शोक जताया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है