जम्मू-कश्मीर के पंपोर में CRPF के दल पर सोमवार सुबह आतंकी हमला होने की खबर है. इसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 5 घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी इलाके में ही कहीं छुप गए हैं, लिहाजा उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
आतंकियों ने पंपोर के बाहरी इलाके से सटे तंगन बाईपास पर ये हमला उस समय किया जब CRPF की रोड ओपेनिंग पार्टी वहां काम कर रही थी. अचानक हुए इस हमले की चपेट में ये जवान आ गए. बीते कुछ समय से जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की वारदातों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.