जम्मू कश्मीर के शोपियां से बडी खबर आ रही है. सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि उसने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद चाकुरा इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया गया.सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबलों का कहना है कि मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.