कोविड वैक्सीन मिलने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने एक बार फिर हनुमानजी और संजीवनी बूटी का जिक्र किया है. दरअसल कोरोना महामारी के समय भारत ने दरियादिली दिखाते हुए दुनिया के कई देशों को वैक्सीन देने का काम किया है. उन देशों में एक ब्राजील भी शामिल है. वैक्सीन पाने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने भारत को धन्यवाद कहा है एक खास ट्वीट किया है. इस ट्वीट में संजीवनी बूटी के तौर पर वैक्सीन ले जाते हनुमानजी को दिखाया गया है. वैक्सीन से दूसरे देशों की मदद करने के लिए अमेरिका ने भी भारत की सराहना की है. भारत, ब्राजील को कोरोना की 20 लाख डोज कमर्शियल सप्लाई के तहत भेज रहा है.