कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर श्रीनगर से सोमवार देर रात जयपुर पहुंचा. मंगलवार सुबह शहीद कर्नल आशुतोष को राजकीय सम्मान के साथ जयपुर में अंतिम विदाई दी गई. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहीद कर्नल आशुतोष को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. शहीद की पत्नी और उनकी बेटी ने भी उन्हें अंतिम सलामी दी. कर्नल आशुतोष शर्मा आतंकियों के खिलाफ हंदवाड़ा में ऑपरेशन लीड कर रहे थे ...इसी दौरान आतंकियों के हमले में वो शहीद हो गए. वे 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे. कर्नल आशुतोष को वीरता के लिए 2 बार गैलेंट्री अवॉर्ड भी मिला था. कर्नल आशुतोष साल 2002 में सेना में भर्ती हुए थे. सेना मेडल से सम्मानित कर्नल शर्मा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले थे लेकिन वे कुछ वर्षों से जयपुर, राजस्थान में रह रहे थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है.