आधी दाढ़ी, आधा सफाचट... दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस का ये नया लुक है. अगले कुछ दिनों कैलिस अपने इसी नए अवतार में रहने वाले हैं. जानना चाहेंगे क्यों... तो वो इसलिए क्योंकि इसके जरिए वो साउथ अफ्रीका में तेजी से खत्म हो राइनो को बचाने की मुहिम को सपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही गोल्फ के डेवलपमेंट को भी बढ़ावा दे रहे हैं.