Jacqueline Fernandez questioned by ED: मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस बुधवार को चौथे समन के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दिल्ली दफ्तर में पेश हुईं. ED ने ठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ वसूली मामले में जैकलीन को समन किया था. ED के चौथे समन के बाद जैकलीन पूछताछ के लिए पेश हुईं. ईडी ने उन्हें तीन साल के बैंक स्टेटमेंट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट्स साथ लाने को कहा था.
जैकलीन फर्नांडीस 25 सितंबर, 15 अक्टूबर, 16 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को ED के सामने पेश नहीं हो पाई थीं. इससे पहले, ईडी ने इस मामले में 30 अगस्त को जैकलीन का बयान दर्ज किया था. सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया जा रहा है.
जैकलीन इस मामले में एक गवाह हैं. एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के बीच कोई वित्तीय लेनदेन तो नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ED जैकलीन का चंद्रशेखर और उनकी एक्ट्रेस पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ आमना-सामना कराना चाहती है.