सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा स्टारर 'जबरिया जोड़ी' का डांस नंबर 'मच्छरदानी' रिलीज़ हो गया है. इससे पहले मेकर्स 'खड़के ग्लासी' 'जिला हिलेला' और 'ढूंढ़े अंखियां' गाने को रिलीज कर चुके हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 9 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. बालाजी प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ये फिल्म बिहार के पकड़वा ब्याह पर आधारित है. आप भी लीजिए इस नए गाने के मज़े...