गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ (Poonch) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. शहीद जवानों में एक JCO और एक सैनिक शामिल हैं. दरअसल, तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर कई राउंड फायरिंग की. सुरक्षाबलों के घेरे में तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है.
ये भी देखें । Lakhimpur Kheri कांड का सीन रिक्रिएट, सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई SIT
सेना की ओर से चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के चलते जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही को रोक दिया गया है. बता दें कि इससे पहले आतंकियों के साथ मोर्चा लेते हुए पांच सैनिक शहीद हुए थे.