जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह आतंकियों ने काजीकुंड में सरपंच सज्जाद अहमद पर उस समय फायरिंग की जब अपने घर पर थे. उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बता दें कि कश्मीर घाटी में 40 घंटे के अंदर आतंकियों द्वारा सरपंच पर यह दूसरा हमला है. इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम जिले में ही अखरन के बीजेपी के सरपंच पर हमला किया था, जिसमें सरपंच आरिफ अहमद गंभीर रूप से घायल हुए थे.