जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए आतंकियों ने एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. बुधवार की शाम शोपियां में आतंकियों ने पंजाब के दो सेब व्यापारी को गोली मार दी. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट ने मुताबिक पंजाब के सेब व्यापारी चरणजीत सिंह और संजीव सिंह को आतंकियों ने शाम 7:30 बजे गोली मार दी. चरणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजीव की हालत गंभीर बताई जा रही है।