जम्मू-कश्मीर में सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर अवंतीपोरा पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी संगठन के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पूरे ऑपरेशन में गिरफ्तार हुए आतंकियों के मददगारों के पास से विस्फोटक चीजें बरामद की गई. पुलिस के मुताबिक, ये लोग पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे और हाल ही में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले करवाने में शामिल थे. साथ ही त्राल क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चिपकाने में भी इनका हाथ था. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.