J&K : आतंकियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या

Updated : Oct 28, 2018 20:35
|
Editorji News Desk
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस खुफिया विभाग के सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर की गोली मार कर हत्या कर दी.......इम्तियाज सीआईडी विंग में तैनात थे.....पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिस वक्त उनका शव बरामद हुआ वह गोलियों से छलनी था....मालूम हो कि जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया वे अपने घर लौट रहे थे....
जम्मूकश्मीरआतंकियोंपुलवामा

Recommended For You