जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने को एक साल होने वाला है. अनुच्छेद-370 समाप्ति की पहली वर्षगांठ पर पांच अगस्त यानी बुधवार को आतंकियों और अलगाववादियों के हिंसा भड़काने की आशंका को देखते हुए प्रदेश प्रशासन ने सोमवार देर रात श्रीनगर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है. यह कर्फ्यू पांच अगस्त की रात तक जारी रहेगा. कश्मीर में कई संगठनों ने पांच अगस्त को काला दिवस मनाने का भी एलान किया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लागू किया था. इसके साथ अनुच्छेद-370 और 35ए समाप्त हो गए और जम्मू-कश्मीर राज्य का दो केंद्र शासित राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में पुनर्गठन हुआ था.