जम्मू कश्मीर: BSF को भारत-पाक सीमा पर मिली करीब 20 मीटर लंबी सुरंग

Updated : Aug 29, 2020 20:26
|
Editorji News Desk

सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़बंदी के पास एक सुरंग का पता लगाया है. बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि यह सुरंग पूरी प्लानिंग के साथ बनाई गई है और इसमें पाकिस्तान की भी मिलीभगत है. बीएसएफ ने कहा है कि पाकिस्तान के सामने भी यह बात रखी जाएगी. बीएसएफ के मुताबिक इस सुरंग की लंबाई करीब बीस फीट है और चौड़ाई तीन से चार फीट है. सुरंग को छुपाने के लिए इसके शुरू होने की जगह पर पाकिस्तान में बने रेत की बोरियां भी मिले हैं, जिस पर शकर गढ़ और कराची लिखा हुआ है. इसके शुरु होने की जगह अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से भारत की ओर करीब 170 मीटर है. जम्मू में बीएसएफ के आईजी एनएस नरवाल ने कहा कि बिना पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और सहयोग के इतनी बड़ी सुरंग बनाना संभव ही नहीं है. बीएसएफ ने पूरे इलाके में बड़ा अभियान चलाया है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं और भी ऐसी सुरंगें तो नहीं हैं.

Recommended For You