जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के केरन सेक्टर में सेना और आंतकियों के बीच मुठबभेड़ में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं मुठभेड़ में पांच आतंकवादी भी मारे गए हैं. माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने शमसबरी रेंज से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था और सेक्टर के पोसवाल इलाके में 'गुर्जर ढोक' इलाके में छिपे हुए थे. कुपवाड़ा में आज मुठभेड़ का पांचवां दिन था. बीते बुधवार को आतंकी एलओसी पार कर भारत के इलाके में घुस आए थे. खराब मौसम और धुंध का फायदा उठाकर आतंकी घेराबंदी तोड़ भाग निकले थे.