J&K के कुपवाड़ा में मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, 5 आतंकी भी मारे गए

Updated : Apr 06, 2020 07:42
|
Editorji News Desk

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के केरन सेक्टर में सेना और आंतकियों के बीच मुठबभेड़ में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं मुठभेड़ में पांच आतंकवादी भी मारे गए हैं.  माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने शमसबरी रेंज से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था और सेक्टर के पोसवाल इलाके में 'गुर्जर ढोक' इलाके में छिपे हुए थे. कुपवाड़ा में आज मुठभेड़ का पांचवां दिन था. बीते बुधवार को आतंकी एलओसी पार कर भारत के इलाके में घुस आए थे. खराब मौसम और धुंध का फायदा उठाकर आतंकी घेराबंदी तोड़ भाग निकले थे.

कुपवाड़ाकेरन सेक्टरजम्मू कश्मीरआतंकी मुठभेड़

Recommended For You