कमलनाथ के भांजे पर आयकर विभाग का एक्शन, 254 करोड़ के शेयर जब्त

Updated : Jul 30, 2019 20:34
|
Editorji News Desk

आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी पर शिकंजा कसा है. इनकम टैक्स के मुताबिक उसने रतुल के 254 करोड़ रुपये के बेनामी शेयर जब्त किए हैं. इससे पहले पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाए गए रतुल, वॉशरूम जाने का बहाना कर वहां से फरार हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक रतुल पर आरोप है कि उन्होंने HEPCL नामक कंपनी के नाम पर, सोलर पैनल आयात करने के लिए ज्यादा चालान बनाया और उससे 254 करोड़ रुपये कमाए. खबर है कि एचईपीसीएल एक शेल कंपनी है, जिसका संचालन दुबई में राजीव सक्सेना करता था, जो कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले में आरोपी है.

आयकर विभागमुख्यमंत्री कमलनाथ

Recommended For You