अंतरिक्ष की दुनिया में कई कामयाबी के झंडे गाड़ चुके ISRO के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम है. ISRO आज फिर अंतरिक्ष में अपना परचम लहराएगा. दुश्मन देशों पर नजर रखने के लिए ISRO अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. इस सैटेलाइट को PSLV-C49 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इसरो 'EOS-01' को आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 3:02 मिनट पर लॉन्च करेगा. ISRO EOS01 और 9 कस्टमर उपग्रहों को लेकर जाएगा. ISRO का ये इस साल का पहला रॉकेट लॉन्च मिशन है.
EOS-01 अर्थ ऑब्जरवेशन रिसेट सैटेलाइट का ही एक अडवांस्ड सीरीज है. इसमें सिंथेटिक अपर्चर रडार लगाया गया है. जो किसी भी समय और किसी भी मौसम में पृथ्वी पर नजर रख सकता है. इस सैटेलाइट से बादलों के बीच भी पृथ्वी को देखा जा सकता है. इससे हर वक्त देश की सीमाओं की निगरानी संभव होगी.