ISRO आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV-C51 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर 19 सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा. इसके जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 सैटेलाइट को भेजा जाएगा. अमेजोनिया-1 प्राइमरी सैटेलाइट और इसके साथ 18 दूसरे कॉमर्शियल सैटेलाइट्स होंगे. ऐसा पहली बार है कि कोई भारतीय रॉकेट ब्राजील के 637 किलोग्राम के अमेजोनिया--1 को प्राइमरी सैटेलाइट के तौर पर लॉन्च करेगा. इनमें एक सैटेलाइट स्पेस किड्ज इंडिया ने बनाया है, जिसमें एक एसडी कार्ड में भगवद् गीता की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी मौजूद है. इसके अलावा पीएम मोदी की आत्मनिर्भर पहल और स्पेस प्राइवेटाइजेशन के प्रति कृतज्ञता दिखाने के लिए सैटेलाइट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर भी लगाई गई है. साल 2021 में भारत का यह पहला अंतरिक्ष अभियान है.