जब इसरो के साइंटिस्ट ने बजाई बांसुरी... मंत्रमुग्ध हो गए लोग

Updated : Dec 30, 2019 19:14
|
Editorji News Desk

अक्सर साइंटिस्ट का नाम आते ही एक ऐसे शख्स की छवि दिमाग में बनती है जो हमेशा किताबों से घिरा हो. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी बांसुरी बजाने वाले ये शख्स बैंगलुरु में सैटेलाइट सेंटर के निदेशक पी कुन्हीकृष्णन हैं. दरअसल, सोमवार को ISRO में भारतीय संसद के स्थाई समिति की साल 2019 की आखिरी बैठक बड़े ही अनोखे अंदाज में संपन्न हुई. बैठक के अंत में पी कुन्हीकृष्णन ने बांसुरी बजाकर समा बांध दिया. पी कुन्हीकृष्णन न सिर्फ एक कुशल साइंटिस्ट हैं बल्कि एक प्रोफेशनल बांसुरी वादक भी हैं. इस बैठक में इसरो प्रमुख के. सिवन भी मौजूद थे. कुन्हिकृष्णन के इस शानदार प्रदर्शन का वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

ISRO

Recommended For You