ISL 2018-19 : केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर के बीच मैच ड्रॉ
Updated : Oct 30, 2018 07:51
|
Editorji News Desk
केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी के बीच खेला गया इंडियन सुपर लीग का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा.....71वें मिनट तक केरला की टीम दो गोल से पिछड़ रही थी, लेकिन महज 15 मिनट के अंदर दो गोल कर उसने अपनी हार को टाल दिया.....मेजबान जमशेदपुर को टिम काहिल ने तीसरे मिनट में गोल कर पहली बढ़त दिलाई..... जबकि केरल के लिए विनीथ ने 85 वें मिनट में दूसरा गोल कर बराबरी की राह को आसान कर दिया.......
Recommended For You