पिंक बॉल टेस्ट में ईशांत शर्मा 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्ड्न्स पर उन्होंने 22 रन देकर 5 विकेट झटके. अपने टेस्ट करियर में ईशांत ने 10वीं बार जबकि घरेलू मैदान पर दूसरी बार 5 विकेट चटकाए हैं. घरेलू टेस्ट में ईशांत ने आखिरी बार 5 शिकार 2007 में बेंगलुरु में अपने करियर के दूसरे टेस्ट में किया था. ईशांत की धारदार गेंदबाज़ी की वजह से पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर सिमट गई. ईशांत के अलावा उमेश को 3 और शमी को 2 विकेट मिले.