भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने क फैसला किया है. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी है. बल्ले से लगातार फ्लॉप चल रहे अजिंक्य रहाणे को उनके घरेलू मैदान पर खेलने का मौका नसीब नहीं हुआ है.
IND vs NZ: वानखेड़े में सीरीज सील करेगा विराट कोहली का बल्ला, आखिरी टेस्ट में ठोका था दोहरा शतक
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि रहाणे चोटिल हैं और इस वजह से उनको प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया है. लेकिन, क्या सच में रहाणे फिट नहीं हैं या फिर सिर्फ चोट के बहाने टीम मैनेजमेंट ने उपकप्तान से पल्ला झाड़ा है. बीसीसीआई के मुताबिक रहाणे को कानपुर टेस्ट में फील्डिंग करते हुए हल्की हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. अब सवाल यह उठता है कि अगर हल्का खिंचाव पहले टेस्ट के पांचवें दिन हुआ था तो क्या रहाणे चार दिन लगातार आराम करने के बावजूद भी फिट नहीं हो सके?
रहाणे की जगह पर कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है. ईशांत शर्मा और जडेजा भी चोटिल हैं और उनके स्थान पर मोहम्मद सिराज और जयंत यादव को शामिल किया गया है. जयंत ने 2016 में इसी मैदान पर शतक जमाया था और कोहली के साथ रिकॉर्ड 241 रनों की पार्टनशिप की थी.