आईपीएल इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है. टीम को आईपीएल खिताब जीता चुके पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर भी आउट ऑफ फॉर्म है. लिहाजा, सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. वार्नर ने मैच भी होटल में बैठकर देखा, वे स्टेडियम में नहीं आए.
इस बीच इंस्टाग्राम पर डेविड वार्नर के एक यूज़र को दिए रिप्लाई ने सारी तस्वीर साफ कर दी. यूज़र ने लिखा था कि आप थोड़ा समय लीजिए और शानदार वापसी कीजिए. इसका वॉर्नर ने रिप्लाई किया कि दुर्भाग्यपूर्ण! लेकिन अब ये नहीं होगा, आप सपोर्ट करते रहिए. बता दें कि वॉर्नर की जगह इंग्लिश खिलाड़ी जेसन रॉय को टीम में शामिल किया गया था.
हालांकि, मैच के बाद SRH के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि हैदराबाद अब फाइनल तक नहीं पहुंच सकती है. लिहाजा, मैनेजमेंट ने यंगस्टर्स को मौका दिया जाने की इच्छा जताई है. बता दें कि मौजूदा सीजन वॉर्नर का सबसे खराब सीजन रहा है. उन्होंने आठ मैचों में सिर्फ 195 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.73 है.
ये भी पढ़ें: IPL 14: दिल्ली के धुरंधरों के सामने कोलकाता की चुनौती, कौन मारेगा बाजी ?