बिहार चुनाव में जेडीयू की लोजपा से खटपट के बाद अब बीजेपी से भी तनाव की खबरें आ रही है. कम से कम बीजेपी के पोस्टर से तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है. सीएम पद के लिए नीतीश कुमार को आगे रखने के बावजूद बिहार में बीजेपी के पोस्टर से उन्हें गायब कर दिया गया है. जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं और इसपर जदयू नेता भी विरोध जता रहे हैं. दरअसल, बीजेपी के पोस्टर में सिर्फ पीएम की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि भाजपा है तो भरोसा है. जिसपर जेडीयू नेताओं का कहना है कि बीजेपी के पोस्टर से ये संदेश जा रहा है कि भाजपा है तभी जेडीयू को लेकर भरोसा है, वहीं इस पोस्टर को लेकर लोजपा एक बार फिर सीएम पर हमलावर हो गई है. लोजपा के मुताबिक, बीजेपी जानती है कि लोग नीतीश से नाराज हैं, इसलिए पार्टी यह बताने की कोशिश कर रही है कि नीतीश पर नहीं तो बीजेपी और पीएम पर भरोसा रखें.