SAvsIRE: क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. आयरलैंड (Ireland) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार हराकर इतिहास रच दिया है. आयरलैंड ने कप्तान की शतकीय पारी के बूते 50 ओवर में 5 विकेट पर 290 रन बनाए. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 247 रन पर ही ढेर हो गई. आयरिश प्लेयर्स ने बैट और बॉल दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर बड़ी सफलता हासिल की.
बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम आयरलैंड दौरे पर है, जहां दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच बारिश से धुल गया. लिहाजा, आयरलैंड की नज़र अब तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को यादगार बनाने की रहेगी.