IRCTC Special Train: एक बार फिर शुरू हुई चारधाम की यात्रा पर जाने की तैयारी करनेवाले IRCTC की नई स्पेशल ट्रेन के बारे में जरूर जान लें. जो ना सिर्फ चार धाम बल्कि कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका दे रही है. 'देखो अपना देश' पहल के तहत IRCTC ने इस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की है, जिसमें यात्रियों को पूरा टूर पैकेज मिलेगा. ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यात्रा की शुरुआत कर 16 दिनों तक चलेगी और करीब 8,500 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस दौरान आप हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, काशी, पुरी, रामेश्वरम और द्वारका के प्रसिद्ध स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Chief of Air Staff: एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना चीफ, 30 सितंबर को RKS भदौरिया की लेंगे जगह
खासबात ये है कि 16 दिनों की यात्रा के दौरान इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए डाइनिंग रेस्तरां, मॉर्डन किचन और फुट मसाजर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अगर टिकट की कीमत की बात करें तो इस डीलक्स एसी ट्रेन में प्रति व्यक्ति किराया 78,585 रुपये से शुरू होता है.
बता दें कि ये ट्रेन पिछले हफ्ते शनिवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. जिसके बारे में IRCTC ने Koo प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी और ट्रेन के रवाना होने का वीडियो भी शेयर किया था.