रिपोर्ट्स की मानें तो IPL-13 की तारीखों का ऐलान हो गया है. अगला सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा. इतना ही नहीं पहला मैच किस मैदान पर खेला जाएगा ये भी सामने आ चुका है. IPL 2020 का आगाज़ वानखेड़े स्टेडियम पर डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के मुकाबले के साथ होगा. हालांकि, इस IPL शेड्यूल से कुछ टीमों को झटका लग सकता है क्योंकि शुरुआती मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के क्रिकेटरों की कमी खल सकती है. दरअसल, उसी समय ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड T20 खेल रहे होंगे तो वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज़.