दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजनों में से एक IPL अब और भी मजेदार होने जा रहा है. दरअसल क्रिकेट के इस सबसे महंगे टूर्नामेंट में दो नई टीमों (Two new Teams) की एंट्री होने जा रही है. अगले साल दो नई टीमों को जोड़ा जाना तय है, जिससे IPL 10 टीमों का टूर्नामेंट बन जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले महीने यानी जुलाई में दो नई टीमों के लिए बोली का आयोजन कर सकता है. क्रिकबज के मुताबिक BCCI इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करना चाहता है. इसके साथ ही IPL की नई टीमों में दिलचस्पी रखने वाली कंपनियों को नई टीम के लिए प्राइज का अनुमान भी हो गया है.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि IPL के नई टीम के लिए BCCI 1800 करोड़ रुपये का बेस प्राइज रख सकता है. बीसीसीआई को हालांकि नई टीम की कीमत 2500 करोड़ रुपये तक जाने का अनुमान है. बता दें कि 2 नई टीमों के जुड़ने से अगले साल IPL में मैचों की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा.