IPL 2022 Schedule: आईपीएल 2022 की तैयारी जोरशोर से चल रही है. रिपोर्टस के मुताबिक IPL 2022 का शेड्यूल लगभग तय हो गया है. इस टी20 लीग के नए सीजन की शुरुआत 2 अप्रैल से हो सकती है. डिफेंडिंग चैंपियन और एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)को उद्घाटन मैच खेलने का मौका मिलेगा. जहां उसकी भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंद्वि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हो सकती है.
मौजूदा सीजन में 2 नई टीमों के बढ़ने के साथ इस सीजन 8 की जगह 10 टीमें टूर्नामेंट में उतरेंगी. 2 नई टीमों के बढ़ने से मैच की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी.
वहीं रिपोर्टस के मुताबिक टूर्नामेंट का फाइनल जून के पहले हफ्ते में खेला जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही घोषणा कर दी है कि टी20 लीग का पूरा सीजन इस बार देश में ही आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें| Ind v NZ: कानपुर टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया, श्रेयस अय्यर का होगा टेस्ट डेब्यू