इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी निराशाजनक रहा. सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) को अपने पहले मैच में KKR के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हार से निराश कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गेंदबाजों पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि हमने बहुत रन लुटा दिए. वॉर्नर बोले कि मुझे नहीं लग रहा था कि इस पिच पर ज्यादा रन बनेंगे, पर KKR ने बढ़िया बल्लेबाजी की और अच्छी साझेदारी भी की. उन्होंने कहा कि हम अपनी रणनीति के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. आपको बता दें कि SRH की शुरुआत अच्छी नहीं रही, खुद वॉर्नर कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि वॉर्नर को उम्मीद है कि उनकी टीम जल्द ही वापसी करने में कामयाब होगी. सनराइजर्स का अगला मुकाबला 14 अप्रैल को आरसीबी (RCB) से होगा.