IPL के फेज-2 में गुरुवार को 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) का सामना 2 बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा. फिलहाल ये तय नहीं है कि इस हाइवोल्टेज मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या खेलेंगे या नहीं. ये दोनों चेन्नई के खिलाफ हुए फेज-2 के पहले मैच में भी नहीं खेले थे. मुंबई को अगर इस मैच में जीत मिलती है तो वह पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. वहीं, अगर कोलकाता जीती तो वह नंबर-4 पर काबिज हो जाएगी और मुंबई टॉप-4 से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2021, DC Vs SRH: हैदराबाद का 'राइज' नहीं हुआ सन, 8 विकेट से मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स नंबर-1
टूर्नामेंट का ये 34वां मुकाबला अबु धाबी के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है. वैसे KKR के लिए तो यह मैदान काफी लकी रहा है. IPL 13 में टीम ने अबु धाबी में 8 में से पांच मैचों में जीत दर्ज की थी. मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह तो कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल, शुभमन गिल और इयोन मोर्गन गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने पिछले मुकाबले में 48 रनों की आकर्षक पारी खेली थी और कैप्टन मॉर्गन को तो बैटिंग का मौका ही नहीं मिल सका था.