IPL 2021 में शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में प्ले ऑफ (Play offs) की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab kings) से होगा. बुधवार को सनराइजर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ये उसकी आठ मैचों में सातवीं हार थी और अब वो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गयी है.
IPL 2021: डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान के सामने दिल्ली की मुश्किल चुनौती
सनराइजर्स बाकी मैचों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का प्रयास करेगा. जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) के हटने और डेविड वार्नर के ऑउट ऑफ फॉर्म होने से उसकी समस्याएं बढ़ी हैं. कप्तान केन विलियमसन, मनीष पांडे और ऋद्धिमान साहा भी पिछले मैच में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. वहीं टीम गेंदबाजी में राशिद खान पर बहुत अधिक निर्भर है.
दूसरी तरफ पंजाब को प्लेऑफ की उम्मीद कायम रखने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया था. पंजाब के नौ मैचों में छह अंक हैं और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. पंजाब किंग्स के पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में आईपीएल की सबसे भरोसेमंद सलामी जोड़ी है. वहीं विस्फोटक क्रिस गेल 41 साल की उम्र में भी किसी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. गेंदबाजी में पंजाब का दारोमदार मोहम्मद शमी पर टिका है. उन्हें युवा अर्शदीप सिंह का भी अच्छा साथ मिल रहा है.